होम | संपर्क | प्रतिपुष्टि | स्थान मानचित्र

Language: English | हिंदी
 
होमहमारे बारे मेंशैक्षणिक परामर्शदायी समिति

द्वितीय शैक्षणिक परामर्शदायी समिति, 2012

दिसम्बर 2012 में संस्थान की द्वितीय बैठक हुई, इसमें कुछ प्रख्यात शिक्षा विद्वान, उद्योगपति और सरकारी प्रतिनिधि मौजूद थे। इसमें भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान गाँधीनगर के प्राथमिक शिक्षा सम्बन्धित विषयों पर वार्ता हुई। जैसे-जैसे संस्थान का विस्तार 500 छात्रों से बढ़कर 5000 छात्रों तक हो रहा है तो समिति हर साल कुछ अति मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा करके योजना बनाती है और बाह्य विचार प्रस्तुत करती है। अपनी द्वितीय बैठक में परिषद में संकाय नियुक्ति नीति, संस्थान का प्रतिपुष्टि तंत्र बनाना, एक शैक्षणिक मुख्य नीति को आकार देना और संस्थान के युवा संकाय का पूर्ण व्यक्तिगत व व्यावसायिक विकास सुनिश्चित करने पर चर्चा की गयी।

सदस्य


प्रा. प्रतीम बिस्वास
अध्यक्ष, उर्जा विभाग,
पर्यावरण और रसायन अभियांत्रिकी,
लूसी व स्टेनली लोपटा प्रा., वॉशिंगटन महाविद्यालय,
सेण्ट लूइस, संयुक्त राज्य अमरीका


प्रा. नितीश चावला
फैंक फ्रीमन कॉलजिएट चेयर और दि इंटर डिसीपिलनरी के निदेशक, सेण्टर फॉर नेटवर्क साइन्स एण्ड एप्लीकेशन्स (आइ सी ई एन एस ए) और डेटा इनफरन्स एनलिटिक्स व लर्निंग लेब (डी आई ए एल),
नॉटर डेम विश्वविद्यालय, संयुक्त राज्य अमरीका

प्रा. सैम मैनन
रीजेंट प्राचार्य,
होल्डर ऑफ दि टी. माइकल ओ कॉनर चेअर, टेक्सस ए एन्ड एम महाविद्यालय, संयुक्त राज्य अमरीका

प्रा. अभिजीत मुखर्जी
निदेशक, थापर विश्वविद्यालय, पटियाला

प्रा. धीरज सांघी
प्राध्यापक, कम्प्यूटर विज्ञान विभाग,
भा.प्रौ.सं. कानपुर.

प्रा. सुहास पी. सुखात्मे
पूर्व निदेशक, भा.प्रौ.सं. मुंबई

प्रा. सतीश के. त्रिपाठी
अध्यक्ष,न्यू यॉर्क स्टेट महाविद्यालय,
बफैलो, संयुक्त राज्य अमरीका