होम | संपर्क | प्रतिपुष्टि | स्थान मानचित्र

Language: English | हिंदी
 
HomeAdmissionगैर-डिग्री कार्यक्रम

गैर-डिग्री कार्यक्रम

भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर इसके अवर-स्नातक तथा स्नातकोत्तर कार्यक्रम में गैर-डिग्री विद्यार्थियों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। एक विद्यार्थी जो भारत या विदेश में एक मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय में डिग्री के लिए पंजीकृत हैं और जो भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर में अपनी अंशकालीन शैक्षणिक जरूरतें पूरा करने के लिए उस संस्थान या विश्वविद्यालय द्वारा अधिकारिक तौर पर प्रायोजित किया गया है, वह भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर में एक गैर डिग्री छात्र की तरह नामांकन करा सकता है। ऐसा विद्यार्थी शोध कर सकता है, या क्रेडिट या सामान्य पाठ्यक्रम भी ले सकता है, या अन्य शैक्षणिक सुविधाएँ ले सकता है फिर भी, एक गैर-डिग्री विद्यार्थी द्वारा अर्जित कोई भी क्रेडिट किसी भी डिग्री-कार्यक्रम के लिए भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर में किसी भी समय लागू नहीं किया जा सकता है।

आवेदन अंतिम तिथि:
सत्र-1 (अगस्त-नवम्बर) तथा सत्र-2 (जनवरी-अप्रैल) दोनों के लिए प्रवेश-प्रस्ताव खुला है। एक शैक्षणिक वर्ष के सत्र-2 के लिए दिए गए फार्म में आवेदन-पत्र 1 जुलाई तक जमा किए जा सकते हैं।

प्रवेश के लिए मानदंड:
  1. आवेदन अधिकारिक तौर पर भारत या विदेशों के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय का एक हिस्सा होना चाहिए।
  2. विद्यार्थी को भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर में अपनी शैक्षणिक जरूरतें पूरा करने के लिए उस संस्थान द्वारा अधिकारिक तौर पर प्रायोजित होना चाहिए।
  3. विद्यार्थी शैक्षणिक रिकार्ड ऐसा चाहिए ताकि उसे भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर के अध्ययन-काल का फायदा मिलने की अच्छी संभावना हो।

सामान्य नियम व शर्तें:
  1. एक गैर-डिग्री विद्यार्थी को एक समय में एक सत्र के लिए प्रवेश मिल सकता है, और उसके मूल संस्थान के पूरे शैक्षणिक कार्यक्रम के दौरान अधिकतम सत्रों की अवधि के लिए भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर में अध्ययन जारी रखने की अनुमति दी जा सकती है।
  2. किसी भी विषय में गैर-डिग्री विद्यार्थियों की संख्या भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर में स्वीकृत संख्या से 5% से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  3. एक गैर-डिग्री विद्यार्थी से यह अपेक्षित है कि वह भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर में संबंधित विषय में पूर्णकालीन विद्यार्थियों के लिए उल्लिखित क्रेडिट जैसे ही क्रेडिट के लिए पंजीकरण कराएं।
  4. एक गैर-डिग्री विद्यार्थी से उतना ही शिक्षा शुल्क और अन्य सत्र शुल्क लिया जाएगा जितना भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर में उस कार्यक्रम तथा उस राष्ट्रीयता के एक नियमित विद्यार्थी को देने की जरूरत होती है, जब तक कि भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर तथा उस संस्थान के विद्यार्थी विनिमय कार्यक्रम के लिए औपचारिक सहमति न हो; एसे मामले में इस सहमति के नियम और शर्तें लागू होंगी।
  5. एक गैर-डिग्री विद्यार्थी को 10 हजार रूपए की वापस की जाने वाली राशि देनी पड़ेगी, जो किसी भी अस्वीकृत घटना/व्वहार के कारण जब्त करी जा सकती है।
  6. एक गैर-डिग्री विद्यार्थी भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर के सभी नियमों व अधिनियमों से नियंत्रित होगा।
  7. शैक्षणिक आचरण संबंधी और अन्य सम्बद्ध मुद्दों पर मतभेदों से सम्बन्धित सभी बातों का निपटारा भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर के विद्यार्थियों पर लागू होने वाली नीतियों के अनुसार होगा।
  8. एक गैर-डिग्री विद्यार्थी का पर्याप्त मेडिकल बीमा होना चाहिए। उन्हें सिर्फ वापस नहीं होने वाली ओपीडी सुविधाएँ दी जाएँगी।
  9. भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर गैर-डिग्री विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं प्रदान करेगा जो सम्बन्धित कार्यक्रम में नियमित विद्यार्थियों को दी जाती हैं, जैसे हॉस्टल, भोजनालय, पुस्तकालय, खेलकूद, प्रयोगशालाएं, कम्प्यूटर केन्द्र और इन्टरनेट इत्यादि। ओपीडी सुविधाएं (वापस नहीं होने वाली राशि) भी प्रदान करी जाएगी।

प्रवेश:
दो अनुमोदित पत्र, कार्यक्रम सम्बन्धी प्रतिलेख या अंकपत्र और उद्देश्य के बयान के साथ एक उचित समय में भरा हुआ आवेदन पत्र अधिष्ठाता (डीन), शैक्षणिक मामले को भेजना चाहिए। यह आवेदन उस संस्थान के सक्षम प्राधिकारी द्वारा उचित समय पर अग्रेषित किया हुआ होना चाहिए, जहाँ वह विद्यार्थी पंजीकृत है।

अंशकालीन गैर-डिग्री कार्यक्रम

 
अंशकालीन गैर-डिग्री विद्यार्थी भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर के लिए फार्म
 
भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर अंशकालीन गैर डिग्री विद्यार्थियों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। अन्य संस्थानों/विद्यालयों/उद्योगों/शोध प्रयोगशालाओं के विद्यार्थी/वैज्ञानिक/अभियंता गैर-डिग्री विद्यार्थियों के तौर पर भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर में एक या दो पाठ्यक्रमों के लिए नामांकन कराने के लिए, अपने मूल संस्थानों में अन्य प्रयत्न करते हुए, आवेदन कर सकते हैं। ऐसे विद्यार्थी शोध कर सकते हैं, वैसे भी या क्रेडिट के लिए पाठ्यक्रम ले सकते हैं या उस संस्थान की अन्य शैक्षणिक सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि किसी भी गैर डिग्री कार्यक्रम छात्र द्वारा अर्जित क्रेडिट भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर के किसी भी अन्य डिग्री पाठ्यक्रम पर लागू नहीं होते।

आवेदन की अंतिम तिथि:
प्रस्तावित प्रवेश सत्र-1 (अगस्त-नवम्बर) तथा सत्र-2 (जनवरी-अप्रैल) दोनों के लिए खुला है। निर्धारित फार्म में आवेदन शैक्षणिक वर्ष के सत्र-1 के लिए 1 जुलाई तक तथा सत्र-2 के लिए 1 दिसम्बर तक जमा किए जा सकते हैं।

प्रवेश के लिए मानदंड:
   i.   एक आवेदक के पास निम्नलिखित डिग्रियों में से एक पूरी होनी चाहिए।
          1.अभियांत्रिकी में स्नातक
          2. विज्ञान में स्नातकोत्तर
          3. मानविकी और समाज विज्ञान में स्नातकोत्तर
   ii.विद्यार्थी का शैक्षणिक अभिलेख ऐसा होना चाहिए ताकि भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर में अध्ययन काल से उसके लाभान्वित होने की अच्छी संभावना हो।

सामान्य नियम और शर्तें:
  1. एक अंशकालीन गैर-डिग्री विद्यार्थी को एक समय में, एक सत्र के लिए प्रवेश मिल सकता है।
  2. किसी भी विषय में अंशकालीन गैर-जिग्री विद्यार्थी की संख्या भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर में स्वीकृत संख्या से 5% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  3. एक अंशकालीन गैर-डिग्री विद्यार्थी के एक सत्र में अधिकतम तीन पाठ्यक्रम के लिए नामांकन कराने की अनुमति है।
  4. एक अंशकालीन गैर डिग्री विद्यार्थी से समय-समय पर इस संस्थान द्वारा निर्धारित पंजीयन के प्रति क्रेडिट राशि के आधार पर फीस ली जाएगी 2011-12 के शैक्षणिक वर्ष के लिए सामान्य तथा यह फीस रू.12,000 से 16,000 प्रति पाठ्यक्रम होगी।
  5. एक अंशकालीन गैर-डिग्री विद्यार्थी को रू.10,000 की वापस की जाने वाली राशि देनी पड़ेगी जो किसी भी अस्वीकृत व्यवहार के कारण जब्त कर ली जाएगी।
  6. एक अंशकालीन गैर-डिग्री विद्यार्थी भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर के सभी नियमों व अधिनयमों से नियंत्रित होगा।
  7. शैक्षणिक आचारण सम्बन्धी और अन्य सम्बद्ध मुद्दों पर मतभेदों से सम्बन्धित सभी बातों का निपटारा भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर के विद्यार्थियों पर लागू होने वाली नीतियों के अनुसार होगा।
  8. एक अंशकालीन गैर-डिग्री विद्यार्थी मेडिकल सुविधाओँ के लिए वांछनीय नहीं होगा।

प्रवेश प्रक्रिया:
उचित समय पर भरा हुआ आवेदन पत्र अंकपत्र या ग्रेड कार्ड्स की प्रतिलिपि, और उद्देश्य के बयान के साथ अधिष्ठाता, शैक्षणिक मामले को भेजना चाहिए, यह आवेदन-पत्र उस संस्थान संगठन द्वारा उचित समय पर अग्रेषित किया हुआ होना चाहिए, जहाँ वह आवेदक पंजीकृत या कार्यरत है।

Information for prospective exchange/non-degree students

Students @ IITGN
 
Life on Campus
 
Academics
 
Housing and Meals