Home | Contact | Feedback | Sitemap

Language: English | हिंदी
 
होमशोध-सुविधाएं

शोध-सुविधाएं

 

संज्ञानात्मक विज्ञान प्रयोगशाला
संज्ञानात्मक विज्ञान प्रयोगशाला में ऐसी सुविधाएं हैं जो संज्ञानात्मक मनोविज्ञान, प्रभावशाली आंकलन, संज्ञानात्मक नाड़ीविज्ञान, व्यवहार संबंधी, अर्थशास्त्र तथा प्रयोगात्मक दर्शन शास्त्र में मूल तथा उन्नत स्तर के शोध में समर्थ बनाती हैं। इन सुविधओं में व्यवहार संबंधी आंकड़ा सग्रंह कक्ष, एक चक्षु मार्गन, वायरलेस फिजियोलॉजी आधारित आंकङा प्राप्ति प्रणाली आभासी वास्तविकता- आधारित प्रोग्रामिंग मंच के साथ सुसज्जित प्रयोगशालाओं का संग्रह है तथा भविष्य में 256-चैनल ईईजी प्रणाली की आपूर्ती की जाएगी।

 

व्यवहार कक्ष
वर्तमान में 3 व्यवहार- कक्ष हाउसिंग पर्सनल कम्प्यूटर हैं जो व्यवहार-आंकड़ा संग्रह में सहायता कर सकते हैं। ये कक्ष आंशिक रूप से समायोज्य प्रकाश के साथ आवाज़रोधी अंधेरे कमरे होते हैं। कम्प्यूटर में मनोभौतिकी औजार कक्ष के साथ उन पर मैटलैब संस्थापित होता है। इन सुविधाओं का उपयोग निर्णय लेने, ध्यान, एजेन्सी इत्यादि पर शोध के लिए स्नात्कोत्तर विद्यार्थियों तथा संकाय-सदस्यों द्वारा किया जाता है। ये ई-प्राईम तथा अन्य सॉफ्टवेयर जैसे ब्लिट्ज 3डी की सहायता करते है। इन प्रयोगशालाओं का प्रयोग पेपर-पेंसिल परीक्षण तथा प्रश्नावली के लिए व्यक्तिगत स्थान की तरह भी होता है जिसे बाह्य हस्तक्षेप से मुक्त वातावरण की जरूरत होती हो।

 

मेधावी प्रभावशाली आंकलन तथा बायोमेट्रिक प्रयोगशाला
मेधावी प्रभावशाली आंकलन तथा बायोमेट्रिक प्रयोगशाला विद्युत आभियांत्रिकी संज्ञानात्मक विज्ञान तथा जैव चिकित्सीय अभियांत्रिकी के क्षेत्र में अन्तः विषयक शोध के विस्तृत श्रेणी में एक मंच है। प्रयोगशाला सुविधाओं मेंआभासी वास्तविकता आधारित प्रोग्रामिंग मंच शामिल हैं जिसका नाम है वर्ल्डविज इंक से विजार्ड, विजार्ड, उच्च-निष्पादन ग्राफिक्स प्रयोगों, वैज्ञानिक प्रत्यक्षीकरण, तथा खेलों के लिए एक उच्च स्तर के ग्रफिक्स औजार-बॉक्स है। वीआर मंच नियंत्रित तथा प्रतिरूपीय प्रयोगात्मक व्यवस्था प्रदान करता है तथा वातावरण में बदलाव की अनुमति देता है जो वास्तविक जगत में कठिन या प्रतिकात्मक रूप से खर्चीला होगा। इसके अतिरिक्त हमारे पास बायोपैक प्रणाली इंक से वायरलेस फिजियोलॉजी-आधारित आंकड़ा प्राप्ति प्रणाली है जो फिजियोलॉजिकल संकेतों, जैसे दिल की धड़कन, मांसपेशियों के खिंचाव, पसीना आना, त्वचा-तापमान, इत्यादि की वास्तविक समय में आंकड़ा प्राप्ति को सुगम बना देता है। वायरलेस, पहनने योग्य फिजियोलॉजिकल निगरानी यंत्र, बिना किसी आक्रामक आभास के उच्च गुणवत्ता के आंकड़े रिकार्ड करता है और यह प्रयोग के लिए परिपूर्ण उपकरण हैं जो ज्यादा मात्रा में विषय की आजादी उन्नत प्रयोगात्मक डिजाइन की माँग करता है। वर्तमान में हम उपकरण को जैव-चिकित्सीय प्रयोगों जैसे फिजियोलॉजी-संवेदना अनुकूलन मेधावी आध्ययन पुनर्वासन तथा संज्ञानात्मक विज्ञान प्रयोगों जैसे, आत्मकेंद्रित बच्चों के लिए प्रभावशाली मानव कम्प्यूटर परस्पर क्रिया के लिए प्रयोग करते है। हमारे पास अरिगंटॉन इंक के चक्षु मार्गन के साथ कम्प्यूटिंग विश्व से पारस्परिक क्रिया की सुविधा भी है। यह प्रयोगकर्ताओं को टकटकी लगाकर देखना, पलके झपकाना, आँख की पुतली का फैलाव इत्यादि के वास्तविक समय का पता लगाने की अनुमति देता है। पारामीटर का विश्लेषण, जैसे पलकें झपकाना आंखों की पुतली का फैलाव, स्थिरता, इत्यादि जैव चिकित्सा अभियांत्रिकी तथा मानव कम्प्यूटर अंतरक्रिया के क्षेत्र में विभिन्न तरह के शोधकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण हैं। आभासी विश्व के साथ काम करते हुए समय मानवीय अनुभव में हैप्टिक डिवाइसके प्रयोग द्वारा वृद्धि की जा सकती है। हमारी शोध प्रयोगशाला में हमारे पास सैंसएबल प्रौद्योगिकी से हैप्टिक डिवाइस है जो प्रयोगकर्ताओं के लिए आभासी वस्तुओं को स्पर्श करने, अनुभव करने तथा हेरफेर करने में संभव बनाता है। इस उपकरण द्वारा दिए स्पर्शनीय फीडबैक जैव चिकित्सा प्रयोगों में उपयोगी हो सकते है।

 

ईंधन, प्रकोष्ठ प्रणाली शोध प्रयोगशाला
यह सुविधा हाइड्रोजन, कार्बोमोनोऑक्साइड तथा अन्य हाइड्रोकार्बन्स जैसी खतरनाक गैसों के आकस्मिक रिसाव से रक्षा करने के लिए 2 स्तरीय सुरक्षा प्रणाली से सुसज्जित है। इस इंधन सेल प्रणाली शोध में इन गैसों का प्रयोग (या उत्पादन) शामिल हैं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्वीकृत सुरक्षा के अनुसार सही सुरक्षा प्रक्रिया का अनुसरण किया जाता है। प्रथम स्तर की सुरक्षा में ताजी हवा के आने के नियंत्रित बहाव दर पर अनवरत वातायन और कमरे की वायु निकास-व्यवस्था शामिल है। इसके साथ ही आंकलन द्रव गतिकी (सीएफडी) के अध्ययन में वातायन और गैर वातायन स्थिति में इन गैसों के रिसाव के व्यवहार का अध्ययन शामिल हैं। इन अध्ययनों के परिणाम के आधार पर हवा के निकास और प्रवेश के लिए छिद्रों का आकार तथा स्थान बनाए जाते हैं। प्रयोगों के अनुसार प्रवेश और निकास के बहाव-दर का 2000-5000 सीएफएम (55-140 एम/मिनट) के रूपान्तर के बीच डिजाइन किया जाता है। द्वितीय स्तर की सुरक्षा में खास गैस के आकस्मिक रिसाव का पता लगाने के लिए स्ट्रेटेजिक स्थान (सी एफ डी मोड से की सहायता द्वारा) पर रखा गैस-नियंत्रक शामिल है। ये नियंत्रक एक एमबेडेड नियंत्रक आधारित आंकड़ा प्राप्ति प्रणाली से जुड़े हैं जो बहुल नियंत्रकों के परिणाम पर अनवरत निगरानी रखता है। अगर किसी भी गैस का जमाव पूर्व निश्चित द्वार को पार करता है तो नियंत्रक या तो एक श्रव्य-दृश्य चेतावनी को सक्रिय कर देता है या वातायन प्रणाली को ताजी हवा या हवा के निकास के बहाव के दर में वृद्धि कर देता है, या खास गैस की आपूर्ति में वृद्धि कर देता है। ऐसी उम्मीद की जाती है कि स्थान के इस सुरक्षा प्रणाली के साथ दूसरे विभागों के संकाय सदस्य विभिन्न क्रिया कलापों में इन सुविधाओं का उपयोग करने में समर्थ होंगे जैसे कैटलिस्ट परीक्षण, प्रतिक्रियात्मक विकारस, कैटलिस्ट ताप विनियमक विकास, सेंसर विकास तथा ताप/ऊष्मा प्रणाली अध्ययन।

 

उच्च निष्पादन आकलन प्रयोगशाला
आकलन विज्ञान तथा अभियांत्रकी में उन्नत शोध तथा शिक्षण व एचपीसी के लिए जीपीयू तथा सीयूडीए प्रोग्रामिंग के लिए प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए एक हाइब्रिड मल्टीकोर तथा जीपीयू आधारित उच्च निष्पादन अभिकलनीय (एचपीसी) मंच की स्थापना की गई है। वर्तमान में आकलन डिजाइन सुविधा में भा.प्रौ.सं गाँधीनगर; फ्यूजिस्तु एंड एनवीडिया के आंशिक समर्थन के साथ कार्य के स्टेशन नेटवर्क के साथ। इस प्रणाली का प्रमुख कम्प्यूटर इंजिन हैं 2 सेल्सियस आर-670 कार्य-स्थल, जिसमें शामिल हैं 24 सीपीयू कोर, 96 जीबी प्रमुख प्रणाली आरएएम (जैसे सीपीयू कोर) तथा एचडीडी स्टोरेज के 2 टोराबाइट्स तथा 4 एनविडिया टेस्ला सी 2070 जीपीयू कार्ड, ‘इसमें कुल 1800 सीयूडीए कोर तथा 6 जीबी जीपीयू/ग्राफिक्स आरएएस बने हैं। यह प्रणाली उबन्तु लिनक्स ऑपरेटिंग प्रणाली पर कार्य करता है और कार्य तालिका की व्यवस्था टोरक्यू एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर द्वारा की जाती है। शेष 5 हाइएंड वर्कस्टेशन (प्रत्येक में एनविडिया क्वाड्रो 2000 कार्ड, 1 जीबी मेमोरी, 1 टीबी स्टोरेज, 4 सीजीयूएस तथा 4 जीआएएएम तथा 192 जीपीयू कोर), उच्च स्तरीय आकलन मॉडलिंग तथा अभियांत्रिकी प्रणाली की कल्पनात्मकता की सुविधा प्रदान करने के लिए 20 सीपीयूएस, 20 जीबीआरएएम के समूह का एक अभिकलनीय मॉडलिंग बनाता है। ये सारी सुविधाएँ एक 8 टीबीएमएएस एकबद्ध स्टोरेज प्रणाली के साथ जुङी है।

जीपीयू कार्ड वाले इस प्रणाली के प्रमुख कम्प्यूटर इंजन को भारतीय राष्ट्रीय ग्रिड, गरुङ पर रखा जा रहा है ताकि जो लोग अपने काम के लिए जीपीयू को सिखाने तथा प्रयोग करने में रुचि रखते है। वे इस सुविधा में प्रवेश पा सकें। सीडीएसी ने भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर को अहमदाबाद में भारतीय ग्रिड प्रमाणिकता प्राधिकार नियुक्त किया है।

इस प्रणाली में बहुत सारे सॉफ्टवेयर पैकेज जीसीसी कंप्लायर से लेकर ओपन एमपीआइ, ओपन एम पी थ्रेड्स जैसे सामान्तर आकल सॉफ्टवेयर तथा एक समान्तर वैज्ञानिक पुस्तकालय पीइटीएससी शामिल हैं। एफइएम तथा सीएफडी जैसे विभिन्न कम्प्यूटर-सहायक अभियांत्रिकी सॉफ्टवेयर जैसे एफइ, सीएफडी व्यापारिक और ओपन सोर्स, दोनों स्थापित किए जा रहे हैं तथा शोध तथा शिक्षण के लिए प्रयोग किए जा रहे हैं। ज्यादा विस्तार के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

पवन सुरंग परीक्षण सुविधा
पवन सुरंग परीक्षण सुविधा 2013 में स्थापित की गई धी। इस कम गति वाले खुले लूप पवन सुरंग में 330 एमएम X 330 एमएम का एक परीक्षण अनुभाग है। इसकी गति को 0 से 40 एम/एम तक बदला जा सकता है। यह सुविधा सीमा परत, खुले जेट तथा परतों को मिलाने के लिए माप करने में समर्थ है। इस प्रयोगशाला को अवर-स्नातक तथा स्नातक शिक्षण दोनों के लिए साथ ही स्नातकोत्तर छात्रों के शोध के लिए प्रयोग किया जाता है।

इस संस्थान ने कक्ष के संचालन के साथ ही शोध करने के लिए वेट रासायनिक प्रयोगशालाएं स्थापित की हैं। ये प्रयोगशालाएं हवादार धुआं आवरण तथा अग्नि सुरक्षा उपायों के एक समूह जैसे अग्नि बुझाने वाला घोलक कक्ष तथा संकटकालीन द्वार के साथ सुसज्जित हैं। ये प्रयोगशालाएं अवर-स्नातक तथा स्नात्कोत्तर स्तर की कक्षाओं में शिक्षण के संचालन के लिए पूरी तरह सुसज्जित है। वेट प्रयोगशालाओं के अतिरिक्त यह विषय केंद्रीय साधन सुविधाओं का प्रयोग करता है जिसमें उच्च छोर वाले विवरण तथा विश्लेषणात्मक उपकरण जैसे 500 एमएचजेड, एनएमआर, क्यूटीओएफ-एमएम, एक्स आर डी, एएफएम, एसईएम, सीडी, प्रकाश, आईआर तथा यूवी-विजिबल स्पेक्ट्रोस्कोपी (किरणों के वर्ण-क्रम को मापने की विद्या) तथा एचपीएलसी रखे हैं। यह विषय सम्बद्ध क्षेत्र में समान उपकरण तथा प्रयोगशाला सुविधाओं का समेकित प्रयोग करता है जैसे सामग्री विज्ञान, रासायनिक अभियांत्रिकी तथा जैविक अभियांत्रिकी। इन सुविधाओं तथा प्रयोगशालाओं की कुछ छवियाँ नीचे दी गयी हैं-

एनआइआर स्पेक्ट्रोफोटोमीटर
फ्लूरोसेंस स्पेक्ट्रोमीटर

क्यूटीओएफ एलसी-एमएस
500मेहर्ट्ज
वेट रसायन प्रयोगशाला
 

 

सामग्री विद्युत रसायन विज्ञान प्रयोगशाला
एक पोटेंसी ओस्टेट-गल्वामोस्टेट (सीएच-6600 ई, सीएचयंत्र, संयुक्त राष्ट्र अमेरिकी) खरीद लिया गया है। यह सुविधा आइवी गुणों की प्राप्ति के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप से संचालन सामग्री का पता लगाने में उपयोगी है। चूँकि इस यंत्र में एक शक्ति स्त्रोत तथा भार है, यह एक बैटरी तथा कैपेसिटर की डिस्चार्ज-क्षमता को समझाने के लिए भी उपयोगी है। यह सुविधा तैयार काँच सेल्स तथा धातु इलेक्ट्रोड्स के साथ आती है। यह यंत्र एक विस्तृत श्रेणी की प्रयोग करने में इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे- पोटेंसीस्टेट-गल्वानोस्टेट साइकिल्स वोल्टामैट्री, लीनियर स्वीप वोल्टामैट्री (एलएसवी), टफेल प्लांट (टीएएफईएल), क्रोनो एम्पेरोमेट्री (सीए), क्रोनो कुलोमैट्री (सीसी), डिफ्रेंशिअल पल्स वोल्टामैट्री, डबल डफरेंशिअल पल्स एम्पेरोमैट्री (डीडीपीए), ट्रिपल पल्स एमपेरोमैट्री (टीपीए), बल्क इलेक्ट्रोलिसिस विथ कालोमैट्री, हाइड्रोडायनामिक मोडूलेशन वोल्ट्रामैट्री (एचएमवी), स्वीप स्टेप फंक्शन (एसएसएफ), बहुसंभावित स्टेप्स (एसटीइपी), एसीइम्पेडेंस (आइएमपी) 10 मेगाहर्ट्ज – 1 मेगाहर्ट्ज, इम्पेडेंसटाइम आइएमपीटी, इम्पेडेंस-पोटेंशिअल (आइएमपीई), क्रोनोपोटेंशिओमेट्री (सीपी), मल्टी-करेंट स्टेप्स आइएसटीइपी), क्रोनोपोटेंशिओमेट्री विथ करेंट रैम्प (सीपीसीआर), पोटेंशिओमेट्रिक स्ट्रीपिंग एनालिसिस (पीएसए), ओपन सर्किट पोटेंशिअल-टाइम (ओसीपीटी), आरडीइ कंट्रोल (0-10 वी आउटपुट), सीवी सिमुलेटर पुट), सीवी सिमुलेटर के पूर्ण संस्करण।

मेटल ऑक्साइड के संश्लेषण के लिए एक सुविधा, मैटेरिअल सिंथेसिस प्रयोगशाला में स्थापित की गई है। इसमें स्थानीय निर्मित उच्च ताप मही, बैंचटॉप पीएच मीटर (थर्मोसांइटिफिक) तथा बेंचटॉप अल्ट्रासोनिकेटर (मैगनेटिक स्टीरर्स) के साथ हॉट-प्लेट शामिल हैं।

 

आणविक तथा सेलुलर जीव विज्ञान सुविधा
आणविक तथा सेलुलर जीव विज्ञान सुविधा (एमसीबीएफ) आणविक जीव विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान तथा सेल जीव विज्ञान के क्षेत्र में कार्य कर रहे संकाय सदस्यों तथा विद्यार्थियों की शोध गतिविधियों में सहायता करता है। अपने मूल विषय तथा जैव विज्ञान या जैव अभियांत्रिकी के अंतरफल पर कार्य कर रहे विद्यार्थी भी एमसीबीएफ को अपना घर कहते हैं। यह सुविधा एक मल्टीमोड स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, ग्रेडिएण्ट थर्मो-साइकिलर, जेल ईक्यूमेंटेशन प्रणाली, वास्तविक समय पीसीआर, इनवर्टेड फ्लोरेशिन्स माइक्रोस्कोप, एफपीएलसी, जल शोधक, लेमिनार-प्रवाह, हुड, -80 डि.सें. फ्रीजर, -20 डि.सें. फ्रीजर रेफ्रिजरेटर, शेकर इनक्यूबेटर, रेफ्रिजिरेटेड सेन्ट्रिफ्यूजेस (निम्न तथा मध्यम सामर्थ्य) वेस्टर्न ब्लॉटिंग उपकरण, पीएच मीटर्स तथा वाटर वाट्स। एमसीबीएफ में विभिन्न प्रयोगों के लिए 3 घूर्णक के साथ और्गेनिक सिंथेसिस मॉडल तथा आल्ट्रासेन्ट्रीफ्यूजेस के साथ माइक्रोवेव आधारित पेप्टीड सिन्थेसाइजर भी है। एमसीबीएफ संलग्न एक सेल, कल्चर सुविधा भी उपलब्ध है जो जैव सुरक्षा कक्ष, सीओ2 इंक्यूबेटर, उच्च गति वाले सेनट्रीफ्यूज, स्वचालित सेल काउन्टर, तथा तरल एच2 क्रायोप्रिजरवर के साथ सुसज्जित है, जो सेल तथा ऊतक कल्चर सम्बंधित शोध गतिविधियों में सहायता करता है। ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

एफपीएलसी और फ्लूरोसेंट माइक्रोस्कोप
पेपटाइड उत्पादक और जेल इमेजर
वेट जैव-प्रयोगशाला
मल्टीमोड प्लेट रीडर

 

ऊर्जा प्रसार स्पेक्ट्रोस्कोपी सुविधा के साथ क्षेत्र उत्सर्जन अवलोकन माइक्रोस्कोपी (एफई-एसईएम)
भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर में उपलब्ध एफईएसईएम सुविधा, जेइओएल (एएसएम 7600 एफ) द्वारा अति आधुनिक उपकरण है। यह सुविधा प्लेटिनम कोटिंग तथा प्राथमिक नमूना तैयार औजार के साथ सुसज्जित है। एफईएसईएम में ईडीएस अटैचमेंट (ऑक्सफोर्ड मॉडल इन्का इनर्जी 250 ईडीएस) है जो मौलिक विश्लेषण के लिए प्रयोग किया जा सकता है। यह उपकरण विशेष प्रयोगों के साथ विविध नमूनों के विश्लेषण के लिए बहुत उपयोगी है जैसे, खंडित सतहों, अतिसूक्ष्म सामग्री तथा सूक्ष्म कणों की सतह मॉरफोलॉजी, चूर्ण नमूनों, पुरातत्व नमूनों तथा कई और।

 

कण अभियांत्रिकी तथा चूर्ण प्रसंस्करण प्रयोगशाला
चूर्ण प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शोध में सहायता करने के लिए कण अभियांत्रिकी तथा चूर्ण-प्रसंस्करण (पीईपीपी) पर एक शोध प्रयोगशाला स्थापित की गई है। यह सुविधा उद्योग में प्रयोग किए जाने वाले एक प्रतीकात्मक प्रयोगशाला (ठोस डोजेस) की तरह है। विभिन्न आद्रता वाली स्थितियों में पार्टिकुलेट ठोस, बल्कचूर्ण का विविरण देने के लिए कई परिष्कृत यंत्र खरीदे गए हैं। इस सुविधा में चूर्ण प्रौद्योगिकी के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करने के लिए उपकरण हैं जैसे ड्रॉपर के जरिए प्रवाह पाउडर पैकिंग, मिश्रण तैयार करना, तरलीकरण।

यह प्रयोगशाला वर्तमान में चूर्ण का मिश्रण तैयार करने व मिलिंग के लिए एक वी-बलेन्डर (प्रिज्म फार्मा) तथा एक कोन मिल (प्रिज्म फार्मा) से सुसज्जित है, बल्क पाउडर शियर परीक्षण, बल्क घनत्व, संकोचनियता, वायु संचरण आदि) और कण आकार के निर्धारण का विविरण देने के लिए अन्य परिष्कृत उपकरण जैसे – चूर्ण हियोमीटर (फ्रीमैन टेक्नोलॉजी) तथा लेजर डी फ्रैक्शन कण आकार विश्लेषक (सीआइएलएएस) भी उपलब्ध हैं। नल घनत्व तथा स्थिर कोण को मापने के लिए एक अंकीय स्वचालित नल, नल घनत्व उपकरण (विगो) और एंगल एंड रिपोज उपकरण भी उपलब्ध है। यहाँ चूर्ण को एक गर्म वायु-मही के साथ एक पर्यावरणीय परीक्षण कक्ष (एचएमजी इंडिया) भी है। तरलता, हापर्स के जरिए बहाव तथा सूक्ष्म कणों का मिश्रण बनाने के अध्ययन के लिए विभिन्न माप की तरल बेड और मिश्रण बनाने के उपकरण का निर्माण किया गया है।

 

कोलाइड्स अभियांत्रिकी प्रयोगशाला
औषधीय और जैव चिकित्सीय प्रयोगों के लिए एक अति आधुनिक प्रयोगशाला सुविधा विकसित की गई है। इस प्रयोगशाला में सूक्ष्म कण के उत्पादन की व्यवस्था है। इन सूक्ष्म कणों के निर्माण के लिए एक प्रोब सोनिकेटर (सोनिकस वीसी 505), 40 एनएम – 2 एमएम के रेंज में कण के आकार के माप के लिए एक कण के आकार के एनालाइजर (बेकमैन काल्टर एल एस 13320) अति सूक्ष्म कणों के जेटा संभावना के अंदाज के लिए पार्टिकल साइजिंग सिस्टम (पी. एसएसएस) जेटा एनालाइजर (निकॉम्प 380 ज़ेडएलएस) का प्रयोग किया जाता है। 0.6एनएम – 10एम के रेंज में कणों के आकार का अंदाजा लगाने के लिए पीएसएस निकॉम्प 380 ज़ेडएलएस का भी प्रयोग किया जा सकता है। सूखे चूर्ण-नमूने की तैयारी के लिए एक मार्टिन क्रिस्ट फीज ड्रायर (अल्फा 1-4 एल डी प्लस) उपलब्ध है। सबक्रिटिकल सीओ2 (30-7- बोर तक) का प्रयोग कर औषधि के अतिसूक्ष्म कणों के जलीय निलंबन की उत्पत्ति के लिए भी एक सुविधा उपलब्ध है जिसमें 5 लीटर एक उच्च दाब वाला पात्र (संचालन स्थिति: 200 बोर, तथा 1000 सें.) शामिल हैं।

सूक्ष्म बुलबिलों के जलीय निलंबन की उत्पत्ति तथा उसकी विशिष्टता बताने के लिए एक सुविधा भी उपलब्ध है। सूक्ष्म बुलबुला निलंबन अल्ट्रासोनिक कंट्रास्ट के काम में एक बङे साधन के सूक्ष्म माइक्रो बुलबुलों व्यवस्था तथा कण के आकार के विश्लेषक (पीएसएस निकॉम्प एक्यूराइजर 780 एडी) शामिल हैं। ये आकारों के वितरण का विश्लेषण तथा सूक्ष्म बुलबुलों के निलंबन के सकेंद्रीयकरण को मापने के लिए हैं। इसके अतिरिक्त स्विंग बकेट रोटर सेन्ट्रीफ्यूज (एप्पेनड्वार्फ 5804) डिफरेंशिअल के अपकेंद्रीय करण द्वारा सूक्ष्म बुलबुलों के निलंबन का संकीर्ण वितरण प्राप्त करने के लिए तथा सूक्ष्म बुलबुलों के मॉर्फोलॉजी के विवरण के लिए एक आप्टिकल माइक्रोस्कोप (निकॉन टीएस 100 एफ) है।

 

फोटोनिक सेंसर्स प्रयोगशाला
टोनिक सेंसर्स प्रयोगशाला फोटोनिक प्रौद्योगिकी का प्रोयग करते हुए भौतिक और रासायनिक संवेदन के क्षेत्र में शोध कर आयोजन करता है। वर्तमान ध्यान के क्षेत्र है- खतरनाक गैसों की खोज के वास्तविक समय के लिए ट्यूनेबल डायोड्स लेजर स्पेक्ट्रोस्कोपी तथा गैस सकेंद्रियकरण, दवाब तथा तापमान को मापना। इस क्रिया का सीधा प्रयोग औद्योगिक प्रक्रिया नियंत्रण सुरक्षा और चिकित्सा के लिए किया जाता है, जैसे बायोमेकर्स के नॉन-इन्वेसिव खोज के लिए श्वसन-विश्लेषण। यह प्रयोगशाला संकीर्ण लाइन विड्य नियर-इनफ्रारेड लेजर डायोड्स (टोपटिका फोटोनिक्स 1650 एनएम से तथा 2004 एनएम वर्टिलस से), तापीय विद्युत-कूल्ड विस्तारक फोटो अन्वेषक (थोरेलैब्स), एक 50 मेगाहर्ट्ज द्विपहलू वाले अंकीय लॉक-इन विस्तारक (ज्यूरिक उपकरण), एक हाइ एंड आरबिटरी वेब फॉर्म 500 मेगाहर्ट्ज अंकीय स्टोरेज ऑस्कीलोस्कोप से सुसज्जित है। इस प्रयोगशाला में एक दूर संचार ग्रेड लेजर डायोड का वर्गीकरण, फोटो अन्वेषक और ऑप्टिकल फाइबर घटक भी हैं।

 

सेमीकंडक्टर यंत्र विवरण सुविधा
यह सेमी कंडक्टर यंत्र विवरण सुविधा, विस्तृत वेफर स्तर विवरण (आइ एंड वी, सी एंड वी, पल्स, 9 एन्वायज और विश्वसनीयता के माप) के लिए स्थापित की गई है। इस सुविधा में निम्नलिखित उपकरण हैं: एक 6 इंच वेफर प्रोब स्टेशन, थर्मो चक्र के (सेमी प्रोब) के साथ, सेमी कंडक्टर पैरामैट्रिक विश्लेषण बी 1500 4 एसएसयू के साथ, 1 एलसीआर मीटर, 1 पल्स यूनिट (एंगीलेन्ट), डाइनामिक संकेत विश्लेषक 35670 ए (एगिलेन्ट), लो-नॉयड करेंट प्री-एम्प्लीफायर (स्टेनफोर्ड शोध प्रणाली), आइसीसीएपी मॉडलिंग सॉफ्टवेयर (एगीलेन्ट), मैनुअल डायमण्ड स्क्राइबर (एटीवी)। इस सुविधा का विस्तृत प्रयोग सेमीकन्डक्टर यंत्र/सर्किट शोध, सेमी कंडक्टर चक्र मॉडलिंग तथा अति सूक्ष्म ढांचे के विद्युतीय विवरण के लिए किया जाएगा।

 

सौरमंडल पीवी प्लांट सुविधा
गुजरात ऊर्जा विकास एजेंसी (जीइडीए) गाँधीनगर तथा एनटीटी फैसेलिटीज़, इंक जापान द्वारा प्रायोजित 2 रूफ-टॉप सौर पीवी प्रणाली (प्रत्येक 10 केडब्लूपी) एक भवन के ऊपर सुस्थापित किये गए हैं तथा इन्हें शोध करने तथा सौर मंडल फोटोवोल्टैक्स के क्षेत्र में शिक्षण में सहायता करने के लिए प्रयोग किया जा रहा है। पीवी प्रणाली के लिए भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर में एक सटीक आँकङा प्राप्ति और निगरानी प्रणाली को संस्थापित किया गया है। यह दो तरह के सौरमंडल पीवी माड्यूल के पूर्वानुमान तथा स्थानीय पावर वितरण नेटवर्क पर सौर मंडल के पीवी प्रणाली के प्रभाव की छानबीन के क्षेत्र में शोध करने में सहायता करती है। इस संस्थान का एक मुख्य योगदान है कि इस संस्थान में बिजली के बिल में उल्लेखनीय कमी आयी है।

यह प्रस्ताव है कि दीर्घकालीन एजिंग अध्ययन के लिए अंडर्राइटर लेबोरेटरीज (यूएल, यू एस ए) पीवी शोध और सौरमंडल पीवी प्रणाली से जुङे अन्य पहलुओं से भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर और सौर मंडल पीवी सिस्टम प्रणाली से जोङा जाया। इस यू एल पी वी शोध ग्रिड का केस वेस्टर्न रिज़र्व यूनिवर्सिटी (सी डब्लू आर यू) यू एस ए तथा आइएनइआर (ताइवान) सौर मंडल सुविधाओं के साथ सहभागिता है। भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर पीवी प्रणाली से जुङने से दूसरा क्लाइमेट रीजन प्रदान करेगा जो सहयोगात्मक शोध को बढ़ावा देगा।

 

व्यापक/एंबिएंट अवलोकन माइक्रोस्कोप (एसपीएम/एएफएम)

Model    : मॉडल: मल्टीमोड-8-एएम

यह उच्च छोर यंत्र मौलिक तथा उन्नत साघनों के साथ सुसज्जित है जैसे, कंटैक्ट, नॉन कंटेक्ट, लेटरल, चुंबकीय तथा इलेक्ट्रिक बल, फेज इमेजिंग, एसटीएम/एसटीएस तथा सी-एएफएस। फिल्म क्वालिटी, इसका खुरदुरापन और इसकी कण आकार की माप के साथ, यह यंत्र सम्बंधित नमूनों का चुंबकीय बल, इलेक्ट्रोस्टेटिक बल तथा प्रवाहत्व रूपरेख की भी माप करता है। सभी तरह के ठोस नमूने इस यंत्र के साथ नापे जा सकते हैं।

 

एक्स रे डिफ्रैक्शन प्रणाली
पदार्थ के उन्नत शोध तथा विवरण के लिए एक बहुत ही परिष्कृत यंत्र खरीदा गया है। इसमें फर्श पर रखने वाला व पूरी तरह स्वचालित एक्सरे डिफ्रैक्शन (एक्सआरडी) प्रणाली शामिल हैं।

यह डिफ्रैक्टोमीटर ब्रूकर एएक्सएस, जर्मनी (डी 8 डिस्कवर) से है तथा यह चूर्ण एक्स-रे डिफ्रैक्शन सूक्ष्म फिल्म विश्लेषण (पैरलेल बीम ऑप्टिकल), स्माल एंगल एक्सरे स्कैटरिंग (ट्रर्समोशन मोड) तथा नॉन-एंबिएंट उच्च तापमान (1600 सी तक) एक्स रे डिफ्रैक्शन के अध्ययन के लिए प्लग एंड प्ले मल्टीमोड प्रणाली है। अवस्था की पहचान के लिए स्टैन्डर्ड क्राइस्टेलोग्राफिक आइसीडीडी डाटा बेस उपलब्ध है। शोधकर्ता एक्सआरडी आंकडे की व्याख्या के लिए सॉफ्टेवयर ड्रिफैक ईवीए विश्लेषण का भी प्रयोग कर सकते हैं।

 

फ्रिक्शन स्टर वेल्डिंग उपकरण

घर्षण स्टर वेल्डिंग प्रयोगों के संचालन के लिए एक लंबवत मिलिंग मशीन को परिवर्तित किया गया है। विभिन्न यंत्र तथा फिक्सर्स को विकसित किया गया है तथा पॉलिमर्स को जोङने के लिए प्रयोग किया गया है जैसे पीपी तथा एबीएस तथा कुछ एल्यूमीनियम ऑलायज़ को भी। यह मशीन यंत्र घूर्णन गति तथा फीड दर के 6 विभिन्न संयोजन पर चलने में समर्थ है।

 

थिन फिल्म प्रयोगशाला
2013 में स्थापित ‘थिन फिल्म प्रयोगशाला’ एक आरएफ मैग्नेडॉन स्पटरिंग यूनिट (मॉडेल: टेबल टॉप स्पटर कोटर एम एम – 237, सप्लायर्स: एम/एस मलमैन थिन फिल्म प्रणाली प्रा. लि.), 2 टारगेट्स से को-डिपोजिशन के लिए सफलता के साथ, फिल्म-डिपोजिशन को पूरा करता है।

इस इकायी से सभी तरह की धातु, सेमिकंडक्टर तथा इंसुलेटर फिल्म का डिपोजिशन किया जा सकता है। इस प्रयोगशाला में एक 4 अंक प्रोब मापक प्रणाली है जो सेमिकंडक्टर थिन फिल्म्स की रेसिस्टिविटी मापता है।


सिविल अभियांत्रिकी
लिए अतिरिक्त सुविधा के साथ उन्नत स्वचालित त्रिअक्षीय व्यवस्था, लिक्विफैक्शन पोटेंशियल और मृदा का डाइनामिक प्रोपर्टीज (उच्च स्ट्रेन एम्प्लीट्यूड; 10-4% to 10-2%); के लिए पूर्ण स्वचालित साइक्लिक त्रिअक्षीय परीक्षण व्यवस्था (0.01 – 10हर्ट्ज, स्ट्रेस तथा स्ट्रेन नियंत्रित); मृदा के शियर माड्यूल्स (लो स्ट्रेन एम्प्लीट्यूड; 10-6% to 10-4%) के लिए वेन्डर एलिमेंट प्रणाली। इसके अतिरिक्त भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर में 1 महीन मृदा के रिमोल्डेड नमूने तैयार करने तथा सीमेंट ट्रीटेड मृदा का संकोचन पारामीटर प्राप्त करने के लिए एक सेल्फ-रिएक्टिंग न्यूमेटक घोल समेकन व्यवस्था तथा एक सी आरएस (कंटस्टें रेट स्ट्रेन दर) समेकन व्यवस्था विकसित की गयी है। इन स्वचालित परीक्षण प्रकियाओं के पूरक के लिए डिजाइन सॉफ्टवेयर जैसे जीइओ5, जीआइडी, स्टैड प्रो तथा एससीआई-एसएपी भी अर्जित किए गए हैं।

प्रयोगशाला में उपलब्ध इन-सीटू परीक्षण उपकरणों में, भार वहन क्षमता के लिए मोटर चालित प्रस्तोता प्रणाली के साथ 300 केएन सामर्थ्य का प्लेट भार परीक्षण मानक पैठ परीक्षण (एसपीटी) तथा गतिशील शंकु पैठ परीक्षण (डीसीपीटी) इन-सीटू शियर स्ट्रेंन्थ तथा मृदा के कतरनी तरंग गति के लिए स्वचालित मुक्त टंकण प्रणाली के साथ शामिल है। अवर-स्नातक के लिए मौलिक मृदा परीक्षण उपकरण प्रयोगशाला में उपलब्ध हैं- प्रकम्पित होने वाली चलनी प्रकम्पक, हाइमीटर, अट्टरबर्ग लिमिट्स, स्टैन्डर्ड और मोडिफायड प्रोक्टर, ओडोमीटर, यूसी व्यवस्था, डाइरेक्ट शियर/कतरनी, उभार दबाव व्यवस्था, सापेक्ष घनत्व, कोर कटर, बालू उङलन, मृदा के लिए रासायनिक परीक्षण, आर्गेनिक पदार्थों के निर्धारण के लिए दबी हुयी मिट्टी (900 डि.सें.), आप्टिकल व डिजिटल एलसीडी माइक्रोस्कोप इत्यादि।

गतिशील त्रिअक्षीय प्रणाली

प्लेट भार परिक्षण
केओ दबाव मार्ग अत्याधुनिक त्रिअक्षीय प्रणाली