होम | संपर्क | प्रतिपुष्टि | स्थान मानचित्र

Language: English | हिंदी
IIT Gandhinagar IIT Gandhinagar
 
छात्र
छात्र मामले टीम
छात्र शासन
परामर्श सेवा
संचार व जीवन कौशल कार्यक्रम
ऑनर्स व छात्रवृत्ति
कैरियर विकास सेवा
समुदाय आउटरीच
परिसर जीवन
भावी जेईई छात्र
होमछात्र

अधिष्ठाता का संदेश

प्रिय विद्यार्थियों,

विद्यार्थी मामले की टीम भा.प्रौ.सं गाँधीनगर की उत्कृष्टता की अनूठी यात्रा का एक हिस्सा बनने के लिए आप लोगों का स्वागत करती है। हमलोग अपने दृष्टिकोण में उदार हैं, अपने पारस्परिक विचार विमर्श में अनौपचारिक हैं और अपने संस्कारों से समझौता नहीं करते। हमलोग विफलता के विरूद्ध नहीं लेकिन उसके कारण निराश होने से इनकारकरते हैं। हमलोग आपलोगों के सपनों और आकांक्षाओं का अनुसरण करने में सहायता करते हैं। हमलोग संकल्पों व धारणाओं के लिए आपलोगों को प्रोत्साहित करते हैं; निर्णय लें और इसके लिए उत्तरदायी हों।

हमलोग पाठ्यक्रम, सह-पाठ्यक्रम और अतिरिक्त पाठ्यक्रम में नयी पहल और प्रयोगों को बढ़ावा देते हैं। भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर में विद्यार्थी-जीवन की कुछ नयी पहल और महत्वपूर्ण पहलू निम्न लिखित हैं-

  • हमलोग विद्यार्थियों से जिम्मेवार वयस्कों की तरह बर्ताव करते हैं जो अपने आप निर्णय लेने में समर्थ हैं।
  • भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर के विद्यार्थी ‘ऑनर कोड’ से बंधे हैं जो स्वयं विद्यार्थियों द्वारा बनाए तथा वहन किये जाते हैं।
  • सभी विद्यार्थियों को उनके विषयों को समझने व व्याख्यान देने के लिए संकाय और संस्थान के परामर्शदाता के पैनल के साथ प्रत्येक सत्र में विवेचना के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया जाता है।
  • विद्यार्थी मामले से संबंधित सभी निर्णयों में सभी विद्यार्थी भगीदार हैं। सेनेट विद्यार्थी मामले समिति में 4 सदस्य विद्यार्थी हैं जो विद्यार्थी मामले के बारे में निर्णय लेने के लिए उत्तरदायी हैं।
  • “सीखने के दौरान उपार्जन” कार्यक्रम विद्यार्थियों को आत्म-निर्भर होने व अपने खर्चों को पूरा करने की स्वीकृति देता है।
  • यह संस्थान न सिर्फ पाठ्यक्रम और अतिरिक्त पाठ्यक्रम-उपलब्धियों का बल्कि अनुकरणीय मानवीय गुणों के लिए भी पुरस्कार प्रदान करता है।
  • 35 प्रतिशत से ज़्यादा विद्यार्थी किसी तरह के अन्तर्राष्ट्रीय अनुभव के साथ स्नातक करते हैं।
  • मंच और कार्यक्रम संकाय-विद्यार्थी के अनौपचारिक पारस्परिक विचार-विमर्श को बढ़ावा देने के लिए बनाए जाते हैं।
  • संस्थान के पास जरूरतमंद विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम, सह-पाठ्यक्रम तथा अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों के खर्च को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता के पर्याप्त प्रावधान हैं।

हमलोग आपके हित के लिए समर्पित हैं तथा आपको आश्वस्त करते हैं कि आपके पास समग्र विकास के लिए अवसर हैं। सख्त शैक्षणिक प्रशिक्षण के साथ नवीन सह-पाठ्यक्रम और अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों के अनुसरण करने के लिए आपलोगों को प्रोत्साहित किया जाता है। मेरी टीम 24*7 आपके हम तक पहुँचने के आपलोगों के सारे प्रयत्नों में आपकी सहायता करेगी।

हरीष पी.एम.